क्या होगा अगर हम ब्लैक होल में गिर जायें तो :-
दोस्तों कभी आपने सोचा है की ये ब्लैक होल क्या है और इनमे जाने वाली हर बड़ी से बड़ी चीज़ जैसे की COMETS , Asteroids , Planets, Stars सब नष्ट क्यों हो जाते है???
ऐसा क्या है इन ब्लैक होल्स में जिसके संपर्क में आते ही ये सारी चीजे तबाह हो जाती है , अगर नही सोचा तो चलिए आज हम बताते है की ये ब्लैक होल क्या बला है |
दरअसल Black Hole अन्तरिक्ष में वो जगह है जहाँ पर भौतिक विज्ञानं का कोई भी नियम काम नही करता ,
और black HOle का गुरुत्वाकर्षण छेत्र बहुत शक्तिशाली होता है इतना शक्तिशाली की इसके खिचाव से कुछ भी नही बच सकता |
यहाँ तक की प्रकाश भी इसके अन्दर प्रवेश करने के बाद बाहर नही निकल पता , ये अपने ऊपर पड़ने वाली प्रकाश किरणों को अवशोषित कर लेता है
कैसे बनते हैं ब्लैक होल :-
अब इन सब बातो के बाद सवाल ये उठता है की कैसे बनते है ब्लैक होल दरअसल जब भी कोई तारा अपने अंत के करीब होता है तो वह अपने भीतर ही सिमटने लगता है और धीरे धीरे वह भारी भरकम black Hole में तब्दील हो जाता है सब कुछ अपने में समेटने लगता है |
क्या होगा अगर हम ब्लैक होल की चपेट में आ गये तो :-
अब तो सबसे बड़ा सवाल यहाँ पर खड़ा होता है वो ये है की क्या होगा अगर हम ब्लैक होल की चपेट में आ गये तो ???
आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे की ब्लैक होल में गिरते ही आप जलकर राख हो जायेंगे या ब्लैक होल आपको कुचल देगा तो मै आपको बता दू की ऐसा बिलकुल जरूरी नही है ,
अगर आप ब्लैक होल की चपेट में आ गये तो आप के साथ दो बाते हो सकती है -
- पहली बात ये की आप तुरंन्त जलकर राख हो सकते है |
- और दूसरी बात ये की आप अनिश्चित काल तक के लिए ब्लैक होल में ही फसे रह सकते है |
स्टीफन हाकिंग का Event Horizon :-
दुनिया के सबसे बड़े खगोलशास्त्रियों में से एक और ब्लैक होल के खोजकर्ता स्टीफन हाकिंग के अनुसार ब्लैक होल के बाहरी हिस्से को Event horizon कहते है |
Quantum प्रभाव के कारण इससे गर्म कण टूट टूट कर ब्रम्हांड में फैलने लगते हैं |
स्टेफन हाकिंग के खोज के अनुसार हाकिंग रेडिएशन के चलते एक दिन black hole पूरी तरह द्रव्मान मुक्त होकर गायब हो जाता है ,
और जब आप ब्लैक होल के अन्दर पहुँचते हैं तो केंद्र तक वो असीम घुमाओदार होता है और वहां आकर Time और space दोनों अपना अर्थ खो देते हैं और वहां भौतिक विज्ञानं का कोई भी नियम काम नही करता |
तो दोस्तों आज के लिए इतना ही tech aur Education रिलेटेड Videos देखने के लिए subscribe करें हमारे youtube चैनल Vnation111 को |
0 comments: