Sunday, 7 January 2018

ATM से पैसे निकालने के लिए नहीं होगी कार्ड और पिन की जरूरत, जानिए| ATM | Money Transaction | Money Transfer | PIN Number


फिनटेक क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टेक्नॉलजीज ने येस बैंक के साथ एक करार किया है। इस करार का उद्देश्य आधार आधारित ऐसी एटीएम सर्विस उपलब्ध करावाना है जिसमें पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड या पिन की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक रिटेलरों के पास आसानी से पैसा जमा करा सकेंगे और निकाल सकेंगे।

कैसे काम करेगी ये खास सेवा :- 

अब ये तो अच्छी बात है की अब एटीएम से पैसे निकलते वक़्त हमे पिन कोड की जरूरत नही पड़ेगी पर अब सवाल ये है की ये सेवा काम कैसे करेगी उसका जवाब है -स्मार्टफोन पर पे-नियरबाय मोबाइल एप्लीकेशन के इस्तेमाल से रिटेलर ग्राहकों के लिए आधार एटीएम-आधार बैंक शाखा के रूप में काम कर पाएंगे और ग्राहकों को नकदी निकासी और जमा की सुविधा दे सकेंगे। येस बैंक और नियरबाय ने इस सेवा को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिलकर काम किया है।

अब बस आधार नंबर से ही सारे काम हो जायेंगे :-

 पे-नियरबाय आधार एटीएम येस बैंक और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिए उपलब्ध होगा, जिसके नेटवर्क में 40,000 टच पॉइंट होंगे। अपने आधार नंबर और फिंगर प्रिंट के इस्तेमाल से कस्टमर इन स्थानों से पैसों की निकासी और अन्य लेन-देन कर सकेंगे। नियरबाय ने आधार सेवाओं के बारे में जागरूकता और इसको लोकप्रिय बनाने के लिए रिटेलर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया से साथ एक करार किया है।
नियरबाय टेक्नोलॉजी के संस्थापक आनंद कुमार बजाज ने बताया, “इस सेवा के साथ हमारा उद्देश्य भुगतान के लिए सुविधा प्रदान करना है।” येस बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी रितेश पई ने बताया, “इस गठजोड़ के जरिए हम कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करना चाहते हैं।”
तो दोस्तों अभी के लिए सिर्फ इतना ही मिलते हैं अब अपनी अगली पोस्ट के और आप अधिक जानकारी के लिए हमारे YOUTUBE चैनल Vnation111 पे visit कर सकते हैं सुक्रिया 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: