Wednesday, 10 January 2018

पहला टेस्‍ट हारने के बाद Team India में हो सकता है ये बड़ा बदलाव , कौन आएगा अंदर और कौन होगा बाहर| India Vs South Africa | India Vs South Africa Test | Virat Kohli | SA vs IND |


केपटाउन टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम india में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है | टीम में अजिंक्‍य रहाणे की वापसी लगभग तय है, वहीं ओपनिंग बल्‍लेबाजी क्रम में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। आइए जानें कौन-कौन है टीम में वापस आने को तैयार....

Playing 11 में हो सकता है ये बदलाव :-

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम जब केपटाउन टेस्‍ट खेलने उतरी, तो टीम में वो नाम थे जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। रोहित शर्मा को प्‍लेइंग इलेवन में खिलाना आश्‍चर्यजनक फैसला था। हालांकि इसका टीम को फायदा भी नहीं हुआ क्‍योंकि रोहित पहले टेस्‍ट में कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में अब अजिंक्‍य रहाणे को टीम में वापस लाने की चर्चा शुरु हो गई। रहाणे का विदेशी पिचों पर टेस्‍ट रिकॉर्ड काफी बेहतर है। ऐसे में जब वह 15 सदस्‍यीय टीम में शामिल हैं, तो क्‍यों न उन्‍हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाए। 

हो सकती है बेंच स्ट्रेंथ की आजमाइश :-

पहला टेस्‍ट जब चार दिन में खत्‍म हो गया, ऐसे में भारत के पास प्रैक्‍टिस के लिए एक दिन ज्‍यादा मिल गया। मंगलवार को प्रैक्‍टिस सेशन में भारत ने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को वार्मअप करवाया। इसमें अजिंक्‍य रहाणे, लोकेश राहुल और ईशांत शर्मा शामिल हैं। दाएं हाथ के होनहार बल्‍लेबाज लोकेश राहुल को भी अंतिम 11 में शामिल करने की बात चल रही है। खैर आखिरी फैसला कप्‍तान को लेना है। इतना तय है कि अगर रहाणे और राहुल टीम में वापस आते हैं भारत की बल्‍लेबाजी मजबूत होगी। वहीं कप्‍तान विराट कोहली को भी पहला मैच भुलाकर अपनी फॉर्म में वापस लौटना होगा।

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: