दोस्तों Twitter भारत में लाने जा रहा है अपना नया feature "Moment" आइये जानते है इसके बारे में अच्छे से की क्या खास है twitter के इस नये feature में -
अब आप ट्विटर पर समाचार पढ़ सकेंगे। इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के 'स्टोरीज' फीचर की तरह ट्विटर ने भारत में हर किसी के लिए 'मूमेंट' फीचर उपलब्ध करवा दिया है। अमेरिका में ये फीचर डेढ़ साल पहले लागू हुआ था। ये फीचर हर किसी के प्रोफाइल में होम विकल्प के बाद दिखेगा। इसमें टूडे, न्यूज, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और फन के विकल्प मिलेंगे। इसमें आप समाचार, वीडियो देख सकेंगे।
अब आप ट्विटर पर समाचार पढ़ सकेंगे। इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के 'स्टोरीज' फीचर की तरह ट्विटर ने भारत में हर किसी के लिए 'मूमेंट' फीचर उपलब्ध करवा दिया है। अमेरिका में ये फीचर डेढ़ साल पहले लागू हुआ था। ये फीचर हर किसी के प्रोफाइल में होम विकल्प के बाद दिखेगा। इसमें टूडे, न्यूज, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और फन के विकल्प मिलेंगे। इसमें आप समाचार, वीडियो देख सकेंगे।
Retweet LiKE-
इसमें आप किसको फॉलो करते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये मूमेंट्स पूरे भारत में फीचर होंगे। इनको अमेरिका, यूनाईटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में देख सकेंगे। इसमें रिट्विट और लाइक कर सकेंगे। टि्वटर ये सामग्री अपने पार्टनर, ब्रांड, इंफ्लूएंसर के साथ उपलब्ध करवाएगा। इसके आखिर में आप अपने विचार लिखकर अपने फॉलोवर्स को भी भेज सकेंगे।
twitter के ये नये features काफी मददगार साबित होंगे पर अब देखने वाली बात है की इन features में कितना दम है .....
0 comments: