जैसा की हम सब जानते है की चीन की फ़ोन निर्माता कंपनी ने अभी हाल ही में अपना smartphone OnePLUS 5T लांच किआ |
अब सुनने में आ रहा है जल्द ही उसने अपने इसी फ़ोन का Star wars limited एडिशन भी लांच कर दिया है |
अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 39,000 रूपए रखी है |
अब इस 5t star war edition का मुकाबला apple के Iphone 8 और samsung के s8 जैसे फ़ोन से होगा
आइये देखते है इन फ़ोन में आपको कितनी स्क्रीन साइज़ दी गयी है -
ONE plus5t Vs Iphone 8 VS Samsung s8 Display :-
अगर हम बात करें one plus 5t तो इसमें आपको 6 inches की HD बेजल डिस्प्ले दिया गया है जिसका
आस्पेक्ट Ratio 18:9 का है |
वही अगर हम बात कर लें Iphone 8 की तो इसमें आपको 4.7 इंच की स्क्रीन दी गयी है जिसका resoution 1334 pixels का है साथ ही साथ इसमें LCD HD स्क्रीन दी गयी है |
वही अब अगर हम बात कर लें SAMSUNG S8 की तो इसमें 5.8 inches की QHD+(1440+2960 PIXELS) का सुपर AMOLD डिस्प्ले दिया गया है
अब सुनने में आ रहा है जल्द ही उसने अपने इसी फ़ोन का Star wars limited एडिशन भी लांच कर दिया है |
अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 39,000 रूपए रखी है |
अब इस 5t star war edition का मुकाबला apple के Iphone 8 और samsung के s8 जैसे फ़ोन से होगा
आइये देखते है इन फ़ोन में आपको कितनी स्क्रीन साइज़ दी गयी है -
ONE plus5t Vs Iphone 8 VS Samsung s8 Display :-
अगर हम बात करें one plus 5t तो इसमें आपको 6 inches की HD बेजल डिस्प्ले दिया गया है जिसका
आस्पेक्ट Ratio 18:9 का है |
वही अगर हम बात कर लें Iphone 8 की तो इसमें आपको 4.7 इंच की स्क्रीन दी गयी है जिसका resoution 1334 pixels का है साथ ही साथ इसमें LCD HD स्क्रीन दी गयी है |
वही अब अगर हम बात कर लें SAMSUNG S8 की तो इसमें 5.8 inches की QHD+(1440+2960 PIXELS) का सुपर AMOLD डिस्प्ले दिया गया है
वनप्लस 5T vs आईफोन 8 vs सैमसंग गैलेक्सी
S8 - कैमरा:
वनप्लस के इस फोन में भी ड्यूल रियर कैमरा
सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16
मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपर्चर
एफ/1.7 है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20
मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर
एफ/1.7 है। इतना ही नहीं वनप्लस के इस नए
मॉडल में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए आईफोन 8 में 12
मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। यह
फोन 60 फ्रेम प्रति सेंकेड पर 4K रेजोल्यूशन
वीडियो शूट कर सकता है। फ्रंट कैमरा की बात
करें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया
गया है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी S8 में 12 MP
का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस
के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
वनप्लस 5T vs आईफोन 8 vs सैमसंग गैलेक्सी
S8 - स्पेसिफिकेशन:
OnePlus 5T एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर
आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है।
ड्यूल सिम इस फोन में एक फेस अनलॉक का
नया फीचर जोड़ा गया है जो कि फिलहाल
OnePlus 5 में मौजूद नहीं है। यह फोन ऑक्टा-
कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है।
साथ ही यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के
विकल्प में उपलब्ध होगा। एप्पल आईफोन 8 में
कंपनी ने अपना 10nm A11 बायोनिक
चिपसेट
के साथ 6-कोर वाला प्रोसेसर दिया गया है। यह
प्रोसेसर अभी तक का एप्पल का सबसे फास्ट
मोबाइल चिपसेट है। फोन में 64 जीबी और
256
जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं,
सैमसंग गैलेक्सी S8 कंपनी के एक्सनोस प्रोसेसर
और क्वालकॉम के 835 चिपसेट पर आधारित हैं।
भारतीय बाजार में सैमसंग ने क्वालकॉम वर्जन को
लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 64 GB स्टोरेज
दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की
मदद से स्टोरेज से बढ़ाया जा सकता है। एंड्रायड
7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस
स्मार्टफोन्स में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है।
वनप्लस 5T vs आईफोन 8 vs सैमसंग गैलेक्सी
S8 – बैटरी:
OnePlus 5T की बैटरी भी पिछले वेरिएंट की
तरह 3300 एमएएच की है और यह कंपनी की
फास्ट चार्जिंग तकनीक डैश चार्ज को सपोर्ट
करेगी। वहीं, आईफोन 8 को पावर देने के लिए
1821mAh की बैटरी मौजूद है जो कि
वायरलेस
चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। जबकि सैमसंग
गैलेक्सी S8 में पावर बैकअप के लिए 3000
mAh की बैटरी दी गई है।
0 comments: