Monday, 21 May 2018

Saaho: Prabhas crashes 37 cars, SUVs and five trucks for an extensive action schedule in Abu Dhabi | Actor Prabhas | Bahubali | Tollywood news

The team of Prabhas’s upcoming trilingual action adventure Saaho, which is being directed by Sujeeth, has been stationed in Abu Dhabi over the last three weeks to shoot an extensive action sequence. Via a statement, the makers recently revealed that a whopping Rs. 90 crore is being spent on this particular action episode which is believed to be one of the highlights of the film.
Under the supervision of international stuntman Kenny Bates, the team has been shooting over the last few weeks. Apparently, it has been learnt that 90 percent of what audiences will see from this schedule on screen will be real, including the crash scenes involving car and trucks.
Prabhas has revealed interesting information about the ongoing schedule in a media interaction in UAE. He revealed that even before the release of Baahubali 2, Prabhas had signed Saaho and the team had met Kenny Bates to discuss how action scenes will be shot in the film.
“We met Kenny two years ago. He suggested that we shoot everything live. Nearly 90 percent of what audiences will see on the screen will be real. He insisted that we use real cars in the chase sequences. Instead of CGI, he wanted real crashes. We crashed around 37 cars and five trucks. Since everything we shot is real, the impact is going to be out of this world. Usually, we have 70 percent CGI and 30 percent real for such action sequences but we opted for a more real shoot. The experience is going to be one of its kind and never seen before on Indian screens,” Prabhas told reporters in ..

After Salman Khan’s Tiger Zinda HaiSaaho will be the second longest film to be shot in Abu Dhabi. Over 250 crew members are currently working on the project. On shooting in Dubai, Prabhas had said in a statement: “We are all excited to be shooting in Abu Dhabi – friends in the industry have told me that it’s an incredible filming destination boasting awe-inspiring landscapes, and it is certainly living up to that reputation. I’ve been impressed at the level of support we’ve received from twofour54, the local crew, the fans, and the government, who are all going out of their way to make things as smooth as possible. It will also be one of the most dynamic — the large-scale action scenes are expected to take about 20 days to shoot.”
In an earlier chat with this writer, Saaho director Sujeeth said a major chunk of the film’s budget is being used on action scenes. “The scale on which it is being made, a major budget will be spent on some extravagant action scenes. Although it will be a commercial outing, we are attempting something new and I would like to keep that as a surprise element," Sujeeth had said.
Also starring Neil Nitin Mukesh, Shraddha Kapoor, Arun Vijay, Jackie Shroff and Mandira Bedi among others, the film has music by Shankar Ehsaan Loy. Apart from Telugu, the film will also be released in Hindi and Tamil.
Apparently, T-Series recently spent a whopping Rs. 120 crore to bag the Hindi theatrical rights of the film. "The universality of Saaho is what appealed to me as a filmmaker. While Prabhas is a pan India star, the content and its treatment will make for a film having a global appeal. It is an exciting collaboration and we are looking forward to present the film to our Hindi audience,” Bhushan Kumar of T-Series said in a statement.

Wednesday, 7 March 2018

राज्यसभा के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, देखिये सूची किसे कहाँ मिली जिम्मेदारी
राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आज के जारी सूची में कुल 8 सदस्यों का नाम शामिल है. केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा के हस्ताक्षरित पहली लिस्ट में 8 कद्दावर नेताओं का नाम शामिल किया गया है.
हालाँकि अब तक राज्यसभा सीट के लिए छत्तीसगढ़ से किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाया है. आपको बता दें कि बीते दिनों भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में इसके लिए बैठक कर 25 नामों का पैनल दिल्ली भेजा गया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्यसभा सीट के लिए जल्द ही नाम का घोषणा कर दिया जायेगा.

6000mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Lenovo S5, इस दिन होगा लॉन्च | Lenovo S5 | Gadget Review | Tech News



मोबाइल बाजार में मौजूदा समय में तीन तरह का मुकाबला चल रहा है। पहला डुअल-ट्रिपल कैमरा, दूसरा बेजलेस डिस्प्ले और तीसरा दमदार बैटरी। लेनोवो ने इनमें से दमदार बैटरी को अपनाया है। खबर है कि लेनोवो 20 मार्च को Lenovo S5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जिसमें 6000 एमएएच की दमदार बैटरी होगी।
इस बारे में Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसे लेकर GizmoChina का कहना है कि यह पोस्ट लेनोवो एस5 से ही किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी के साथ बेजललेस स्लिम बॉडी होगी। इस फोन के बारे में फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें कि पिछले महीने Lenovo K520 के बारे में खबरें आई थीं जिसमें कहा गया था कि इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3000mAh की बैटरी होगी। इस फोन के लॉन्चिंग के बारे में कोई खबर नहीं है।

Monday, 15 January 2018

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने मोदी को बताया 'क्रांतिकारी नेता', 9 समझौतों पर मुहर| Narendra Modi | Benjamin Netanyahu | trending News | PM Modi | PM Netanyahu

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने समकक्षीय पीएम 
नरेन्द्र मोदी को एक क्रांतिकारी नेता करार दिया है। उन्होंने सोमवार 
को आयोजित संयुक्त साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी एक 
रिवोल्यूशनरी लीडर है जिन्होंने भारत में क्रांति ला दी है। नेतन्याहू ने 
आगे कहा कि मोदी ने इजरायल दौरा अभूतपूर्व था क्योंकि वह वहां 
पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

भारत-इजरायल में 9 समझौतों पर हुआ करार 
भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, साइंस-टेक्नोलॉजी, 
फिल्म, गैस, पैट्रोलियम, होम्योपथी और ऑल्टरनेटिव मेडिसिन 
समेत कुल 9 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। करार के बाद 
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि हम साइबर सुरक्षा, 
फिल्म, ऑयल जैसे क्षेत्रों में भी इजरायल के साथ मिलकर काम 
करेंगे। दोनों देशों के लोगों को करीब लाने के लिए इजरायल में एक 
इंडियन कल्चरल सेंटर जल्द खुलेगा। 
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस साल के 
हमारे पहले महत्वपूर्ण अतिथि हैं। इजरायल और भारत दोनों ही देशों 
कभी अपना इतिहास नहीं भूले। मोदी ने कहा कि मेरे लिए यह भी 
बहुत खुशी की बात है कि मैं पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी को 
अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर लेकर जाने वाला हूं। 

दिल्ली के हैदराबाद हाऊस में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के बाद 
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 
कहा कि इजरायल और भारत दोनों का ही इतिहास हजारों साल 
पुराना है। हम अपने रिश्ते में एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।
 भारत और इजरायल दोनों ही देश आंतकी हमलों के दर्द को जानते 
हैं। हमें याद है मुंबई आतंकी हमला याद है।

इससे पहले दौरे के दूसरे दिन बेंजामिन नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में 
सम्मान किया गया। पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। नेतन्याहू ने 
इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने 
इजरायली पीएम और उनकी पत्नी को राष्ट्रपति भवन में मौजूद 
अधिकारियों और मंत्रियों से मिलवाया। नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी 
को इजरायली प्रतिनिधियों से मिलवाया।

पीएम मोदी की तारीफ
राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के दौरान प्रधानमंत्री 
नरेंद्र मोदी, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री 
भी मौजूद रहे। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बेंजामिन ने पीएम मोदी की 
तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति और खुशहाली के 
लिए दोनों देशों की साझेदारी अहम है। नेतन्याहू ने कहा, 'पीएम 
मोदी के इजरायल के ऐतिहासिक दौरे से दोस्ती का ये सिलसिला 
शुरू हुआ, जिसने जबरदस्त उत्साह पैदा किया। मेरी यात्रा के साथ ये 
जारी रहेगा। ये यात्रा मेरी पत्नी और मेरे साथ इजरायलवासियों के 
लिए काफी अहम है।'

यरूशलम पर वोट से फर्क नहीं
बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत-इजरायल संबंधों को 'स्वर्ग में बनी जोड़ी' 
जैसा करार देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत 
द्वारा इजरायल के खिलाफ वोट किए जाने से उनके देश को 'निराशा' 
हुई लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ेगा। नेतन्याहू 
ने कहा, 'हां, स्वाभाविक तौर पर हम निराश हुए, लेकिन यह यात्रा 
इस बात का प्रमाण है कि हमारे रिश्ते कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहे हैं।' 
इससे पहले नेतन्याहू ने दौरे के पहले दिन दिल्ली में विदेश मंत्री 
सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी। साथ ही एयरपोर्ट उतरने के बाद 
वो सबसे पहले तीन मूर्ति चौक गए थे और हाइफा युद्ध के शहीदों को 
श्रद्धांजलि दी थी। इस चौक का नाम बदलकर अब तीन मूर्ति हाइफा 
चौक किया गया है।

आपसी समझ बढ़ेगी
पूर्व विदेश सचिव शशांक ने कहा कि नेतन्याहू का दौरा भारत और 
इजरायल दोनों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और यादगार 
है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गर्मजोशी से नेतन्याहू का स्वागत 
किया है ये दोनों देशों की बढ़ती समझ का संकेत है। पीएम मोदी को 
भी इजरायल यात्रा के दौरान इसी तरह का गर्मजोशी भरा स्वागत 
मिला था।
पूर्व विदेश सचिव ने कहा कि नेतन्याहू की यात्रा ऐसे समय मे हो रही 
है जब दुनिया में कई तरह के घटनाक्रम हुए हैं। इजरायल की 
राजधानी के रूप में यरुशलम को मान्यता देने के अमेरिकी प्रस्ताव 
का भारत ने विरोध किया है। शशांक ने कहा कि इजरायल जानता है 
कि भारत के रिश्ते फलस्तीन के अलावा मध्य एशिया व अरब देशों 
के साथ भी अच्छे हैं। उसने भारत की रणनीतिक जरूरतों और 
विचारों का सम्मान करते हुए आपसी रिश्तों की मजबूती पर जोर 
दिया है। ये समझ मौजूदा यात्रा से और मजबूत होगी।

इजरायल दौरा: 15 मिनट में 3 बार गले मिले मोदी और नेतन्याहू

आपसी रिश्तों को स्वतंत्र रूप से देखता है भारत
भारत इजरायल के साथ रिश्तों को स्वतंत्र रूप से देखता है लेकिन 
अरब देशों में रहने वाले करीब 60 लाख भारतीय नागरिकों की 
सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाया 
जा सकता है।

रक्षा सहयोग बढ़ेगा
पूर्व विदेश सचिव ने कहा कि रक्षा व सैन्य छेत्र में भारत व इजरायल 
के सहयोग नेतन्याहू की यात्रा से नई ऊंचाइयों को छुएगा। इजरायल 
भारत को कई महत्वपूर्ण तकनीकी हस्तांतरण को तैयार है। उन्होंने 
कहा जब जब भारत को रक्षा क्षेत्र में सहयोग की जरूरत हुई है 
इजरायल ने कदम आगे बढ़ाकर सहयोग किया है। इजरायल भारत 
को रक्षा क्षेत्र में नए उपकरण देने और नई तकनीकी साझा करने को 
तैयार होगा। वह भारत के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट से भी जुड़ने को 
तैयार दिखता है।


भारत-इजराइलः UN में 1 वोट हमारे रिश्तों को नहीं बदल सकता- 

नेतन्याहू


आतंकवाद पर कड़ा रुख दोनों देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। इसलिए 
आतंकवाद पर इनका कड़ा रुख और आतंकरोधी सहयोग बढ़ाने का 
मसौदा वार्ता की मेज पर जरूर होगा। खासतौर पर आईएस और 
खुरासान की चुनौती के लिहाज से भी दोनो देशों के बीच सूचनाओं 
का आदान प्रदान जरूरी है।

चीन के मुकाबले सहयोग बढ़ाने पर जोर
पूर्व विदेश सचिव ने कहा कि चीन का हमारे मुकाबले दोगुना तीन 
गुना ज्यादा सहयोग इजरायल के साथ विभिन्न छेत्रों में है। भारत का 
ध्यान इस लिहाज से भी संतुलन साधने पर होगा।
अरब देशों से खटास नहीं
कूटनीतिक जानकार मानते हैं कि इजरायल से संबंधों की मजबूती से 
अरब देशों से खटास नहीं आएगी। क्योंकि भारत का अरब देशों के 
साथ स्वतंत्र तौर पर बेहतर संबंध हैं।

AR Rahman roped in to compose music for Sivakarthikeyan’s upcoming project to be directed by R Ravikumar. | Ar Rahman | Sivakarthikeyan | Bollywood news | Tollywood latest news |

The makers of Sivakarthikeyan’s upcoming film, to be directed by R Ravikumar, took to Twitter to confirm that Oscar award-winning composer AR Rahman will be scoring music for the film. The project is bankrolled by 24 AM Studios and is expected to release in 2019.
Sivakarthikeyan also shared the news on Twitter and wrote, “One of my big dream is coming true.Happy and proud to be associated with our pride of india,the most beloved and respected @arrahman sir for My next film with Dir @Ravikumar_Tup.”
Sivakarthikeyan also confirmed that this would be a sci-fi film and explained, “It is true that I’m doing a science-fiction film and we will make sure it will appeal to all kinds of audiences.”
After the success of Remo and Velaikkaran, this is the third Sivakarthikeyan project to be produced by RD Raja and it looks like the producers are leaving no stone unturned for the project. According to latest buzz, the crew is expected to begin shooting late in 2018 and wrap up by end of the year.
Meanwhile, Sivakarthikeyan is working on Ponram’s film, which is also bankrolled by 24 AM Studios. This film stars Samantha Ruth Prabhu as the female lead, who will be seen portraying a rural character. This is Ponram and Sivakarthikeyan’s third outing after Varuthapadathe Valibar Sangam and Rajini Murugan. This movie will also have Simran, Lal and Napolean in pivotal roles. The music for the film will be composed by D Imman and the first look of the film will be revealed on February 17.

Thursday, 11 January 2018

Consumer Electronic Show का खास आकर्षण है 8k रिजोल्यूशन वाला एलजी का ये टीवी | Television | LG display | 4K Display | 8K television | CES | Tech News | Latest Tech News

लास वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक 
शो(CES) 2018 में एलजी के एक ऐलान ने अभी से 
ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। एलजी इस 
इवेंट में 8k रिजोल्यूशन वाली 88 इंच की OLED 
स्क्रीन पेश करेगी। मौजूदा समय में जहां 4k 
क्वालिटी अभी भी यूजर्स के लिए एक नई 
टेक्नोलॉजी है वहीं एलजी की 8k रिजोल्यूशन वाली 
OLED स्क्रीन इस दिशा में एक मील का पत्थर 
साबित हो सकती है। भारतीय बाजार में अभी भी 
4k रिजोल्यूशन वाली टीवी जमीन तलाश रही है 
लेकिन एलजी के ऐलान का यहां भी असर देखने 
को मिल रहा है।

रिजोल्यूशन की बात करें तो एलजी की 88 इंच का 
डिस्प्ले OLED टेक्नोलॉजी में अब तक का सबसे 
ज्यादा रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है। 8k क्वालिटी के 
अलावा एलजी ने अबतक किसी दूसरे फीचर्स की 
जानकारी नहीं दी है। एलजी की सबसे बड़ी चुनौती 
ऐसे कंटेंट की होगी जिसे 8k रिजोल्यूशन में शूट 
किया जा सके। कंपनी के लिए ये ध्यान रखना भी 
जरूरी है कि 4K और एचडीआर फार्मेट को शुरू 
हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुए हैं, ऐसे में 8k 
रिजोल्यूशन का कॉन्सेप्ट कहीं यूजर्स और मेकर्स 
दोनों के लिए कन्फ्यूजिंग साबित न हो।

पिक्सेल्स की बात करें तो एलजी के 8K 
रिजोल्यूशन 
वाले डिस्प्ले के पिक्सेल्स करीब 7680X4320 होंगे। 
एलजी के इस मेगा प्रोटक्ट में कई फीचर्स ऐसे हैं 
जिनका कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। ऐसे 
में कंपनी का ऐलान मुनाफे और तकनीक में मामले 
में कितना बदलाव लाएगा ये लॉन्चिंग का बाद पता 
चलेगा लेकिन इतना जरूर है 8K रिजोल्यूशन वाले 
डिस्प्ले पर CES 2018 में सबकी निगाहें टिकी 
रहेंगी। 
ज़ैनब केस पर पाकिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शन, लाखों लोग सड़क पर उतरे और लगातार हो रहा भारी विरोध  | Pakistan |Rape | Mahira Khan | Latest News | Trending News

ज़ैनब मामले पर पाकिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। 
लाखों लोग सड़क पर उतर आए हैं। पूरे पाकिस्तान भर से लोग 
मामले में सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस साल चार 
जनवरी को पाकिस्तान के कसूर जिले में 8 साल की ज़ैनब की रेप 
के बाद हत्या कर दी गई थी। दो दिन पहले पहले पुलिस को ज़ैनब 
की लाश बहुत बुरी हालत में मिली थी।
रेप और हत्या की इस घटना ने पूरे पाकिस्तान में उबाल ला दिया है। 

धरना-प्रदर्शन में अब तक कई लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तानी 
अखबार 'डॉन' के मुताबिक 2 लोगों की जान भी चली गई है। लोग 
सड़कों पर उतर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 
हैं। और पुलिस के रवैये की वजह से भीड़ हिंसक होते जा रही है।

ज़ैनब मामले में चार जनवरी से अब तक क्या हुआ

- चार जनवरी को ज़ैनाब की किडनैपिंग हुई।

- एक दिन बाद यानी 5 जनवरी को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुई। 
- सोशल मीडिया पर पीरोवला रोड की सीसीटीवी फुटेज आया। 
जिसमें ज़ैनाब एक अनजान शख्स के साथ दिखी।
- 9 जनवरी को पुलिस को कचरे की ढेर से ज़ैनब की लाश मिली।
- पुलिस ने ये कंफर्म किया कि रेप के बाद गला दबाकर हत्या हुई है।
- लोगों ने इसका विरोध करते हुए धरना-प्रर्दशन शुरू किया। 
पुलिस 
की लापरवाही का गुस्सा लोगों ने सोशल मीडिया में निकाला।
- प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें 2 लोगों 
की मौत हो चुकी है।
- लाहौर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट 
मांगी है। पंजाब प्रांत के सीएम शहबाज़ शरीफ़ ने भी घटना को संज्ञान में लिया है।