ज़ैनब मामले पर पाकिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
लाखों लोग सड़क पर उतर आए हैं। पूरे पाकिस्तान भर से लोग
मामले में सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस साल चार
जनवरी को पाकिस्तान के कसूर जिले में 8 साल की ज़ैनब की रेप
के बाद हत्या कर दी गई थी। दो दिन पहले पहले पुलिस को ज़ैनब
की लाश बहुत बुरी हालत में मिली थी।
रेप और हत्या की इस घटना ने पूरे पाकिस्तान में उबाल ला दिया है।
धरना-प्रदर्शन में अब तक कई लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तानी
अखबार 'डॉन' के मुताबिक 2 लोगों की जान भी चली गई है। लोग
सड़कों पर उतर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे
हैं। और पुलिस के रवैये की वजह से भीड़ हिंसक होते जा रही है।
ज़ैनब मामले में चार जनवरी से अब तक क्या हुआ
- चार जनवरी को ज़ैनाब की किडनैपिंग हुई।
- एक दिन बाद यानी 5 जनवरी को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुई।
- सोशल मीडिया पर पीरोवला रोड की सीसीटीवी फुटेज आया।
जिसमें ज़ैनाब एक अनजान शख्स के साथ दिखी।
- 9 जनवरी को पुलिस को कचरे की ढेर से ज़ैनब की लाश मिली।
- पुलिस ने ये कंफर्म किया कि रेप के बाद गला दबाकर हत्या हुई है।
- लोगों ने इसका विरोध करते हुए धरना-प्रर्दशन शुरू किया।
पुलिस
की लापरवाही का गुस्सा लोगों ने सोशल मीडिया में निकाला।
- प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें 2 लोगों
की मौत हो चुकी है।
- लाहौर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट
मांगी है। पंजाब प्रांत के सीएम शहबाज़ शरीफ़ ने भी घटना को संज्ञान में लिया है।
0 comments: