Thursday, 11 January 2018

रेस 3 की शूटिंग रोकी गई, सलमान के घर की कड़ी की गयी सुरक्षा | Salman Khan | Race 3 | Bollywood News | Trending News | Police | Threat


बॉलिवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी और फिर रेस-3 के सेट पर हथियारों से लैस कुछ बदमाशों के घुस जाने के बाद अब रेस 3 की शूटिंग रोक दी गई है. सलमान के घर की सुरक्षा बाढ़ाने के साथ पुलिस ने उन्‍हें फैंस से दूर रहने की सलाह भी दी है.
फिलहाल सलमान को मुंबई पुलिस की तरफ से सलाह दी गई है कि वे बांद्रा की सड़कों पर या कहीं भी अकेले ना घूमें, इसी के साथ मुंबई पुलिस ने सलमान खान को पब्लिक इवेंट में ऐहतियात बरतने को भी कहा है. सलमान की सुरक्षा में कई प्राइवेट गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं|


गौरलतब है कि 9 जनवरी को मुंबई के गोरेगावं स्तिथ फिल्म सिटी स्टूडियो में सलमान जैकलीन के साथ रेस 3 की पहले गाने की शूटिंग कर रहे थे कि अचानक से ही एक ग्रुप स्टूडियो में घुस गया और शूटिंग बंद करने की मांग करने लगा और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने लगा.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: