Wednesday, 7 March 2018

6000mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Lenovo S5, इस दिन होगा लॉन्च | Lenovo S5 | Gadget Review | Tech News




मोबाइल बाजार में मौजूदा समय में तीन तरह का मुकाबला चल रहा है। पहला डुअल-ट्रिपल कैमरा, दूसरा बेजलेस डिस्प्ले और तीसरा दमदार बैटरी। लेनोवो ने इनमें से दमदार बैटरी को अपनाया है। खबर है कि लेनोवो 20 मार्च को Lenovo S5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जिसमें 6000 एमएएच की दमदार बैटरी होगी।
इस बारे में Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसे लेकर GizmoChina का कहना है कि यह पोस्ट लेनोवो एस5 से ही किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी के साथ बेजललेस स्लिम बॉडी होगी। इस फोन के बारे में फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें कि पिछले महीने Lenovo K520 के बारे में खबरें आई थीं जिसमें कहा गया था कि इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3000mAh की बैटरी होगी। इस फोन के लॉन्चिंग के बारे में कोई खबर नहीं है।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: