दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की मौजूदा समय में Indian Morket ,smartphone निर्माता कंपनियों की पहली पसंद बन गया है ऐसे में सभी कम्पनी अपने अच्छे से अच्छे फ़ोन लांच करके ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हैं ,
इसी कड़ी में बहुत सी कंपनियों ने अपने smartphones के दाम कम करने सुरु कर दिए है |
नए साल की शुरुआत में कुछ स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फोन की कीमतों में भारी कटौती की है। इसी के साथ कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे भी हैं, जिन्हें 2017 के अंत में प्राइज कट मिला था। जानते हैं ऐसे ही कुछ फोन्स के बारे में जिनकी कीमतों में काफी कमी आई हैं।
Asus Zenfone की कीमतों में हुई कटौती :-
हम आपको बता दें की smartphone निर्माता कम्पनी Asus ने अपने कई smartphones की कीमतों में कटौती करी है ,
इन जेनफोन सीरीज में जेनफोन 3 के दोनों वेरिएंट, जेनफोन मैक्स, जेनफोन 3 मैक्स के दोनों वेरिएंट और जेनफोन गो के दोनों वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने करीब 3000 रुपये तक की कटौती की घोषणा की है।
मोटोरोला ने Moto C plus की कीमत घटाई :-
जैसा की हम सब जानते है की फ़ोन निर्माता कम्पनी Motorola भी लगातार भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है इसी क्रम में उसने भी अपने popular smartphones की कीमतों में कटौती करना सुरु कर दिया है |मोटोरोला का पॉपुलर स्मार्टफोन मोटो C प्लस अब सस्ता हो गया है। इस फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। यह फोन पिछले साल जून में 6999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 5999 रुपये रह गई है। इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर 5500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसके अतिरिक्त एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कंपनी 5 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट भी दे रही है।
Huawei Honor View 10 की भी कीमतें घटी :-
हॉनर व्यू 10 हुआवे का पहला आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस आधारित स्मार्टफोन है। चीन में इसकी कीमत लगभग 38,000 रुपये है। लेकिन कंपनी ने भारत में इस फोन को 29,999 रुपये की एक्सक्लूसिव कीमत पर उपलब्ध कराया है। लॉन्च ऑफर्स के अंतर्गत इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से 8 से 10 जनवरी के बीच खरीदने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा|
सोनी ने घटाई एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की कीमत:
एक्सपीरिया एक्सए1 को 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा को 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह अब 27,990 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों ही फोन्स को देशभर के सभी सोनी और बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलक्सी S8+ को मिली 5000 की कटौती:
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S8+ के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की है। इससे पहले इसकी कीमत को 4,000 रुपये कम किया गया था। इस फोन को अब 65,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन को 74,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।
0 comments: