दोस्तों जैसा की हम जानते है की पूनम पाण्डेय हमेशा अपने अजीबो गरीब कारनामो के लिए मशहूर है | और वो सबसे पहले सुर्ख़ियों में तब आई जब उन्होंने सन 2011 Cricket World cup में ये ऐलान किया था की अगर Indian Cricket Team वर्ल्ड cup जीत जाती है तो वो अपने कपड़े निकाल देंगी |
और अब आज फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपना 45वां
बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे
ने
इन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। दरअसल, पूनम ने राहुल
को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करते हुए अपना टॉपलेट फोटो
पोस्ट किया है और साथ में कैप्शन दिया है,
#HappyBirthdayDravid "No caption" हालांकि, पूनम के
मैसेज पर अभी तक राहुल ने कोई कमेंट नहीं दिया है। बता दें कि ये
अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती है। पूनम अक्सर सोशल
मीडिया
पर अपने हॉट फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।हमेशा सुर्खियों में बनी
रहती हैं पूनम...
- साल 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान पूनम ने कहा था कि
अगर इंडिया जीत जाएगी तो पर स्ट्रिप हो जाएगी। हालांकि, इसके
बाद से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को कभी निराश नहीं
किया। क्योंकि ये अक्सर ऐसे ही फोटोज और वीडियो पोस्ट करती हैं।
कुछ दिनों पहले भी इन्होंने कुछ फोटोज पोस्ट किए थे, जिसमें वो
मिरर के सामने पोज देती नजर आ रही हैं।
- गौरतलब है कि पिछले साल पूनम पांडे ने अपना फेमस ऐप (जो
इंग्लिश में था) हिंदी में भी लॉन्च किया है। दरअसल, इस एक्ट्रेस ने
अपनी ऐप हिंदी में बनवाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इनके ज्यादातर फैन्स हिंदी भाषी है। इस तरह की पहल करने वाली पूनम
पहली एक्ट्रेस हैं। Poonam Pandey App में उनकी लाइफ,
फोटोज, वीडियो, लाइव और बायोग्राफी जैसा कंटेंट फैन्स को देखने
के लिए मिलता है।
0 comments: