Saturday, 16 December 2017

Live Ind vs SL: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का किया फैसला

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का 
तीसरा और आखिरी मैच विशाखापत्तनम में खेला 
जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान 
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने 
का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि ड्यू 
(ओस) को देखते हुए हमने टॉस जीतकर पहले 
गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम में हुआ ये बदलाव
इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप 
यादव को मौका दिया गया है। सुंदर को मोहाली में 
खेले गए दूसरे मैच में खेलने का मौका मिला था, 
लेकिन तीसरे और अहम मैच में कुलदीप की 
वापसी हुई है। वहीं श्रीलंका की टीम के लिए 
लाहिरू थिरिमने की जगह समीरा समाराविक्रमा 
को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
 अब जीते तो सीरीज़ जीते
ये मुकाबला इस सीरीज़ का तीसरा मैच है और 
फिलहाल ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है। 
धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका 
ने जीत दर्ज़ की थी, तो मोहाली में टीम इंडिया ने 
सीरीज़ में दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल 
की और सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा 
किया। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो 
सीरीज़़ भी अपने नाम कर लेगी।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: