Tuesday, 19 December 2017

Air pollution In India and its Causes and Effect (प्रदुषण का मुख्य कारण और असर )|Air pollution| Cause| Solution

India is in Danger :-

India इस समय एक बहुत ही खतरनाक परिस्थिति में है और वो है वायु प्रदुषण (Air pollution )
इस समय भारत की राजधानी दिल्ली भीषण प्रदुषण की चपेट में है और उसका कारण कोई और नही 

बल्कि हम सब लोग ही हैं और वो क्यों चलिए जानते हैं ,

Causes of Air pollution in Delhi:-

दोस्तों अगर हम बात कर लें प्रदुषण के मुख्य कारणों की तो उसमे सबसे पहले जो आता है वो है Industrialization ,
मै ऐसा क्यों कह रहा हु इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है और वो क्या है चलिए देखते हैं -
  • सबसे बड़ी और मुख्य वजह ये है की बिना पर्यावरण संतुलन की परवाह किये बिना 

  • Construction करना और करवाना |
  • Industrialization के परिणाम स्वरुप हानिकारक और जहरीली गैसों का उत्सर्जन वो एक बड़ी  वजह है प्रदुषण की 
  • दूसरी जो सबसे बड़ी  वजह है प्रदुषण की वो है दिल्ली की बढती आबादी और यातायात के साधन (MEANS OF TRANSPORTATION) क्युकी 

  • जिस प्रकार भारी वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है उस प्रकार ये भी एक बड़ा कारण है वहां के वातावरण के जहरीले होने का |
  • सबसे बड़ी दिक्कत की बात ये है की हम cities का मॉडिफिकेशन करने के चक्कर में लगातार पेड़ों की कटाई करते जा रहे हैं जिससे वायुमंडल में oxygen की मात्रा कम और Co2( Carbon डाइऑक्साइड ) की मात्रा लगातार बढ़ रही है |
यहाँ सवाल सिर्फ देश की राजधानी delhi का नही है यहाँ बात है पूरे देश की क्यूंकि मै पहले भी इस विषय पर बात कर चूका हूँ की ये युग technology का है पर हमे technology के साथ साथ अपने पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा     क्यूंकि जितना जरूरी हमारे लिए technology और science है उतना ही जरूरी हम सब के लिए हमारा पर्यावरण है |
आज हम बहुत सी समस्याओं से घिरे हुए हैं जैसे की Global Warming जैसे बड़ी समस्याएं और अगर इनसे जल्दी छुटकारा नही पाया गया तो हमारा आने वाला समय और भी संकट से घिरा होगा |
तो आज के अपने इस छोटे से पोस्ट में बस इतना ही 
बाकि Technology और Gadget   से  रिलेटेड वीडियोस और पोस्ट देखने के लिए आप हमे subscribe कर सकते हैं या फिर हमारे Youtube चैनल Vnation111 पे जा सकते हैं |
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: